उघैती। उघैती थाना क्षेत्र गांव गंदरौली में सागौन के लगभग 100 पेड़ दिन में माफिया ने काट दिए काटने के बाद चर्चा सामने आई किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया खबर प्रकाशित हुई प्रकाशित होने के बाद

मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा दिन सोमवार को उड़नदस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंची जांच के बाद तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।क्षेत्र में टीम आने के बाद हड़काम मच गया लगातार कार्रवाई न होने के चक्कर से लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद है

क्षेत्र में हर रोज दिन के उजाले में कटान जारी रहता है इसी तरह अगर कार्रवाई होती हैं तो पेड़ों की सुरक्षा हो सकती है अन्यथा पैसे के लालच में आकर जनजीवन पर पूरी तरह से असर पड़ेगा वन विभाग मिली भगत से लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद हैं।

उड़न दस्ता उमाकांत सक्सेना ने बताया कि तीन लोगों पर बिसौली रेंजर के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया काटन की जानकारी मिलती है तो निश्चित कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर अकरम मलिक