बदायूँ। मालवीय आवास पर भाकियू चढूनी का चल रहा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। साथ ही भाकियू ने मासिक पंचायत आयोजित कर जिलाधिकारी को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा।


भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों के मुद्दे छाए रहे सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अजब सिंह राजपूत ने कहा प्रशासन न तो खिरिया रहलू की गौशाला संचालन कमेटी पर कार्यवाही कर रहा है न ही एसओ अलापुर के द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं पर लिखे फ़र्ज़ी मुकदमें हटाये जा रहे हैं । जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।


ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जनपद भर में शराब फैक्टरियों से निकला सड़े अनाज और फलों के कचरे को पशु आहार के रूप में बेचा जा रहा है। इस कचरे में अल्कोहल की मात्रा होने की वजह से इसी कचरे से अवैध शराब भी बनाई जा रही। अल्कोहल की वजह से पशुओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।


ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर ने कहा पूरे जनपद में मलेरिया व डेंगु फैल रहा है मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सभी नगर निकायों व मलेरिया विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता कृष्ण अवतार शाक्य, ज़िला महासचिव सुरेश गुप्ता, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ रज़ा, कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद, उसहैत नगर अध्यक्ष पूरनलाल गुप्ता, कासिम अली, इरशाद खां,

अरशद खां, देवसिंह, छेदालाल, रामदास चौहान, लटूरी, रामेश्वर, छोटेलाल, प्रवेंद्र सिंह, राम रहीस, सत्यपाल, बाबू लाल गुप्ता, लियाकत, अखिलेश, शेरसिंह, राजेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।