बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले चल रहा धरना मालवीय आवास ग्रह पर सातवें दिन भी जारी रहा। धरने पर एसओ अलापुर पर कार्यवाही मांग संगठन द्वारा उठायी गयी।
भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं पर एसओ अलापुर द्वारा लिखे गए फ़र्ज़ी मुकदमों को हटाने के लिए कई दिन से मालवीय आवास ग्रह पर धरना दे रहे हैं। खिरिया रहलू के प्रधान पति ने एसओ अलापुर से सांठगांठ कर गौशाला केयर टेकर रामसिंह से भाकियू कार्यकर्ता लटूरी, छोटेलाल, व रामेश्वर पर गौशाला संचालन कमेटी पर कार्यवाही की माँग उठाने के कारण फ़र्ज़ी मुकदमे लिखवा दिए थे।
फ़र्ज़ी मुकदमों को हटाने व गौशाला संचालन कमेटी पर कार्यवाही के साथ एसओ अलापुर पर कार्यवाही की मांग के साथ धरना दे रहे दो किसानों की हालात बिगडी लटूरी रामेश्वर को भाकियू कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल भर्ती कराया दोनों लोगों को अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया लगातार धरने पर बैठ रहे एक भाकियू कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ गयी है। जब तक समाधान नहीं होता है धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर भाकियू ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर, ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, देवसिंह छेटा लाल दिलबाग रघु लाला पनवेश्री संजीत ठाकुर सोवरन सिंह छोटेलाल रामेश्वर लटूरी धनपाल राजेंद्र मुकेश गुप्ता सत्यवीर सिंह यादव इरफान अहमद रामदास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।