कादरचौक । राधाकांत मंदिर के मैदान में रामलीला,मनाया गया देशभर में कल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया गया। बदायूं के कादरचौक में बड़े हनुमान प्रसिद्ध राधाकांत मंदिर पर। दशहरा का पर्व अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की
जीत के रूप में मनाया जाता है रामलीला में बुधवार शाम को रावण दहन किया गया। रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। किसी ने रावण दहन को कैमरे में कैद किया तो किसी ने वीडियो कॉल के जरिए परिजनों को रावण दहन का दृश्य दिखाया।
दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई
पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन 10 दिन से चलने वाले युद्ध में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया था और भगवान राम ने रावण का अंत करके लंका पर
विजय प्राप्त की थी। इस वजह से इस दिन शस्त्र पूजा, दुर्गा पूजा, राम पूजा और शमी पूजा का महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कार्य शुरू किया जाता है उसमें जीत अवश्य मिलती है।
राम रावण के युद्ध के दौरान जब भगवान राम का पात्र स्वरूप द्वारा मारे गये तीर नाभि में लगते ही राम- में। राम कहते हुए प्राण त्याग दिये थे. इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, संरक्षक श्री 108 बाबा ऋषि दास,श्याम सुंदर
उपाध्याय, शिव प्रताप सिंह प्रधान दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार कल्लू कश्यप दंगल ठेकेदार महेंद्र पाल शाक्य दंगल ठेकेदार हेमेंन्द्र तोमर सतीश ठाकुर करन सिंह भदौरिया धीरपाल शाक्य जितेंद्र यादव जीतू ज्ञानेंद्र तोमर चोवसिंह शाक्य सत्यवीर
वर्मा विजय प्रकाश शाक्य,मुनेंद्र शर्मा पत्रकार ,दीपक पंडित उरमान यादव राजेश गुप्ता दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता प्रेम शाक्य इसी दौरान में सीओ, श्री शक्ति सिंह, थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पूरी तरह अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए मेले
किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी बड़ी ही शांति के साथ ग्रामीणों ने मरे हुए रावण की अशितियो को घर लेकर गए।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह