उघैती । कस्बा खितौरा में आगामी 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रामलीला नाट्य मंचन का आयोजन होगा। आदर्श रामलीला क्लब की घोषणा के बाद रामलीला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।बजरंग बली की झांकी को भी धूम धाम के साथ निकाला गया। बजरंग बली की झांकी कस्बा के प्राचीन देवी मंदिर से शुरू हुई। यह से शुरुआत होने के बाद झांकी सहसवान बिसौली रोड, भारद्वाज मार्केट , डाकखाना रोड, होली चौक, रियोनाई

रोड, महलोली रोड, से भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पर पहुँची झांकी के रामलीला मैदान पर पहुँचते ही श्रद्धालुओं ने प्रभुश्रीराम एवं बजरंग बली के जयकारों से वातावरण को गुंजयमान कर दिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह ,अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता ,प्रबंधक महाराज सिंह ,उपाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ,सतेंद्र सिंह ,लोकेश पाल ,अंकित दीक्षित ,कोषाध्यक्ष योगेश गिरी ,उप कोशाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,तेजेंद्र ठाकुर अमन ठाकुर,शिवम भारद्वाज, रिंकू भारद्वाज, गौरव कुमार गुरु, आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर अकरम मलिक