संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा सम्भल सदर कोतवाली

क्षेत्र में 3 ई रिक्शा दो बिना रेजिस्ट्रेशन और 1 रेजिस्ट्रेशन वाली को मण्डी चौकी कोतवाली सम्भल में सीज़ किया गया जो लोहे की सरिया लेकर जा रही थी। सम्भल ,

बहजोई तथा चन्दौसी में मुख्य चौराहों पर अभियान के अनुरूप चालान की कार्यवाही की गई जिसमे बिना हेलमेट ,तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट , बाइक में

मॉडिफाई साइलेंसर के एम वी एक्ट की धाराओं में चालान किये गए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। ई

रिक्शा चालकों को बताया गया कि ई रिक्शा में सवारी बैठाये कोई भी ई रिक्शा चालक माल ढोते पकड़ा गया तो उसकी ई रिक्शा के विरुद्ध एम वी एक्ट की धाराओं

में कार्यवाही की जाएगी। 415 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट