बदायूँ। 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा आज दिनांक 10.10.2024 को समय पूर्वान्ह 11 बजे नवजीवन वृद्धा आश्रम, कछला, जनपद बदायूं में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी, की अध्यक्षता की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में चिकित्सा अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उझानी, जनपद बदायूं, डॉ० राजकुमार, नोडल अधिकारी, एन सीडी. डॉ० सनोज मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा० उत्पल रस्तोगी, व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विस्तार पूर्वक मानसिक रोग के विषय पर वृद्धजनों एवं आम जनमानस को जानकारी प्रदान करायी गयी, इसके अतिरिक्त मानसिक रोग को कम करने के लिए आम जन मानस को गहराई से समझाने के लिए हसी मजाक के माध्यम से मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं मानसिक रोग के कारण होने वाली बीमारियों तथा उसके होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव के वारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा बताया गया कि आम जन मानस में कार्य की अधिकता एवं अधिक सोच विचार करने खान-पान का ध्यान न रखने के कारण मानसिक रोग उत्पन्न होता है। ऐसे मानसिक रोग को कम करने के लिए मानसिक रोग सम्बन्धी चिकित्सीय शिविर समय-समय

पर जनपद में जगह-जगह पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। जिससे आम जन मानस में होने वाली मानसिक रोग व तनाव वाले दुष्परिणाम से मुक्ति मिल सके, उक्त सम्बोधन के उपरान्त मानसिक रोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि यह एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के ख्याल, डर इत्यादि महसूस होता है। लोग इसे अन्धविश्वास के चलते जादू, टोना, अबोहवा आदि समझ लेते हैं। जबकि इस रोग का उपचार मानसिक विशेषज्ञ द्वारा कराया जाना अति आवश्यक होता है नहीं तो व्यक्ति पागलपन एवं डिप्रेशन का शिकार हो जाता है इस विषय पर नुक्कड नाटक का भी मन्चन किया गया जिससे वहाँ उपस्थित व्यक्तियों द्वारा सराहा गया।
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार, सदर, जनपद बदायूं, रवेन्द्र प्रताप सिंह. थानाध्यक्ष थाना उझानी, जनपद बदायूं, श्री मनोज कुमार सिंह, एवं नवजीवन वृद्धा आश्रम, कछला. जनपद बदायूं के संचालक, श्री जगदीश माथुर, संचालिका, श्रीमती नमिता, प्रभारी अधीक्षक, श्री प्रदीप कुमार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं उक्त कार्यक्रम का संचालन, परामर्शदाता, जिला पुरूष चिकित्सालय बदायूं, मो० इलियास द्वारा किया गया वृद्धजनों को फल व छडी आदि वितरित किये गये साथ ही चिकित्सा शिविर में उपस्थित डाक्टरों से सभी ने अपनी शारीरिक समस्याओं का उपचार प्राप्त किया। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह