Rampur District Magistrate expresses gratitude for the cooperation of the public on the covid-19 cases
जनपद रामपुर के जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में घटते covid-19 मामलों पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने का एक ही रास्ता था Corona curfew जिसे जनता ने भी बड़ी ही समझदारी और संयम के साथ शासन प्रशासन को सहयोग देकर इस फैलती महामारी को रोकने में पूरा योगदान दिया और आज उसी का परिणाम है की जनपद में corona को मात देने में सफलता मिल रही है ।
इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने corona लक्षणों के संदिग्ध परिवारों के घरों पर भी पहुंच कर उनका स्वास्थ्य लाभ के साथ सफाई , पीने के पानी आदि की भी जानकारी हासिल की। तथा ग्रामीण व शहरी निगरानी समितियों के माध्यम से भी मलिन व मोहल्ले बस्तियों में भी सर्वे करा कर प्रत्येक जरूरत मंद को तत्काल प्रभाव से Medicat kit उपलब्ध कराई गयी।साथ ही बताया Corona curfew का जनता द्वारा संयम व समझदारी से पालन करने पर ही मिला है यह अंजाम सावधानी ही है बचाव का रास्ता और उसी का परिणाम है कि आज कोरोना से राहत मिल रही है लेकिन अभी भी कोरोना समाप्त नही हुआ है बहुत सावधानी की जरूरत है mask व Sanitizer के साथ दूरी बनाकर रखें सावधानी ही बचाव है।
रामपुर से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट