संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा
सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चन्दौसी रोड पर प्रदूषण जांच कैम्प लगवाया गया जिसमें जिन वाहनों के प्रदूषण नहीं थे उनका निःशुल्क प्रदूषण कराया गया। इसी क्रम
में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री गणेश गुप्ता और यातायात प्रभारी टीएसआई प्रमोद कुमार मान द्वारा चौधरी सराय चौराहा सम्भल और चन्दौसी चौराहा सम्भल में संयुक्त
रूप से अभियान के अनुरूप चैकिंग कराई गई जिसमें दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन
चालकों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी वैठाने वाले वाहन चालकों, बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों, चार पहिया वाहनों
को बिना सीट बेल्ट चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। 345 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन
चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट