संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशि में “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत थाना नखासा के ग्राम महमूदपुर इम्मा में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अनुकृति शर्मा, पुलिस अधीक्षक

दक्षिणी सम्भल द्वारा गाँव के लोगों विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं से सवांद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान के बारे में समझाया गया । चौपाल में प्रभारी निरीक्षक थाना नख़ासा व मिशन शक्ति

की टीम द्वारा भी मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित अपराध, साइबर फ्रॉड व साइबर अपराध से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ,

महिला हेल्प लाइन नंबर तथा थाना , चौकी प्रभारी के नंबर गांव वालों को उपलब्ध कराये गये, कर्यक्रम में गांव के संभ्रांत लोगों प्रधान, पूर्व प्रधान एवं काफी संख्या में महिलाओं, छात्राओं और पुरूष छात्रों ने भाग लिया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट