बदायूँ । 07 अक्टूबर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मेला ककोड़ा की तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग व मुख्य मार्ग का कार्य 25 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेला ककोड़ा 08 नवंबर

से 22 नवंबर तक संचालित रहेगा। जिसका उद्घाटन 14 नवंबर 2024 को होगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 15 नवंबर 2024 को होगा। रोहिलखंड का मिनी कुंभ करने वाला मेला ककोड़ा लगभग 500 वर्ष पुराना है तथा इसका आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है।
जिलाधिकारी ने ककोड़ा मेला के वैकल्पिक व मुख्य मार्ग

का कार्य 25 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में कच्चे मार्गों का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा, यह कार्य भी उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित दायित्वों का निर्वहन संबंधित विभागीय अधिकारी ठीक प्रकार से करें।


जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, खोया पाया केंद्र, खाद्य पदार्थों की जांच आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में अस्थाई कोतवाली भी बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में बीएसएनएल, एयरटेल व जिओ के अस्थाई मोबाइल टावर भी लगाए जाने की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने टैन्टेज की आधुनिक व्यवस्था करने के लिए कहा।


अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मासूम रजा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरा, 24 वॉच टावर भी बनाए जाएंगे साथ ही घुड़सवार पुलिस, मोटर वोट व गोताखोरों की व्यवस्था भी कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था के लिए 09 मोबाइल टॉयलेट, 19 छिड़काव व 07 फागिंग मशीन आदि की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पंचायती राज विभाग व संबंधित नगर निकाय द्वारा की जाती है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, एंटी वेनम व एंटी रेबीज की व्यवस्था की जाती है। चिकित्सा शिविर भी लगाया जाता है। स्काउट एंड गाइड द्वारा खोया पाया केंद्र संचालित किया जाता है। जिसमें आने वाले बच्चों की कलाइयों पर बैंण्ड भी बांधा जाता है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत का खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा मेला परिसर में बिकने वाली विभिन्न खाद्य सामग्रियों का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि 14 से 16 नवम्बर तक सायं 07ः00 बजे गंगा आरती भी कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव, जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह