फर्जी अनुभव प्रमाण लगाकर टेंडर लेने पर नेचुरल इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया आपको बता दे नगर निगम क्षेत्र के बार्ड 19 में कंजादासपुर मुख्य मार्ग पर 104 मी नाले के ऊपर आरसीसी स्लैब डालने का कार्य कंजादासपुर में ही गली नंबर 13 में छोटेलाल स्वीट हाउस से रिशिपाल के मकान तक सड़क निर्माण कंजादासपुर में ही आनंद कृष्ण के मकान से दयाराम के मकान तक सड़क पर नाली निर्माण सुभासनगर क्षेत्र में कई ऐसे निर्माण हैं जिसकी निविदा आमंत्रित की गई थी आरोप है कि निविदा प्रक्रिया में मेजर्स नेचुरल इंटरप्राइजेज द्वारा ऑनलाइन निविदा अपलोड की गई दस्तावेज में कूटरचित कागज लगाए गए शिकायत महापौर डॉक्टर उमेश गौतम से की गई, मेयर ने निर्माण विभाग को जांच करने के निर्देश दिए निर्माण विभाग की जाँच में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया इस पर महापौर उमेश गौतम के निर्देश पर फर्म की जमानत राशि जप्त कर उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया,

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद मची खलबली

नगर निगम के निर्माण विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था , जहां एक फर्म ने दूसरी फर्म के नाम पर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर लाखों रुपये के ठेके ले लिए। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहुंची। तब पूरे मामले की जांच की गई ,

अनुभव प्रमाण पत्र का इस्तेमाल होने पर हुआ खुलासा..


यह घोटाला तब सामने आया जब “बालाजी कंस्ट्रक्शन” नामक फर्म के अनुभव प्रमाण पत्र का इस्तेमाल “मै. नेचरस इंटरप्राइजेज” नाम की फर्म ने नगर निगम के नाली और सड़कों के निर्माण के ठेकों के लिए किया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यह फर्म ठेका प्राप्त करने में सफल रही। जब बालाजी कंस्ट्रक्शन के मालिक हनी को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।