बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी का तीसरे दिन भी मालवीय आवास ग्रह पर धरना जारी रहा। भाकियू कार्यकर्ता एसओ अलापुर द्वारा लिखे गए फ़र्ज़ी मुकदमे के ख़िलाफ़ धरना दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रभारी अजब सिंह के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा खिरिया रहलू में बनी गौशाला की अव्यवस्थाओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने से प्रधान पति ने साख बचाने के लिए गौशाला केयर टेकर

रामसिंह के द्वारा अलापुर एसओ से सांठगांठ कर कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया। पीड़ित कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों से बचाने के लिए संगठन ने हर संभव प्रयास किया। जब अधिकारियों द्वारा अनसुना किया गया तो भाकियू नें मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना लगा दिया।
खिरिया रहलू में बनी गौशाला में कई दर्जन गौवंश भूख प्यास से तड़प कर मर गए। गौवंशों को प्रधान पति ने गौशाला व ग्राम समाज की भूमि में दफन कराकर मामले को छुपाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन भाकियू ने अधिकारियों से जाँच कर कार्यवाही की माँग की जाँच तो हुई लेकिन कार्यवाही की माँग भी पूरी नहीं हुई।
इन्हीं मामलों को लेकर भाकियू चढूनी ने अनिश्चित कालीन धरना शनिवार से लगा दिया। जो आज तीसरे दिन भी जारी रहा। ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने गौशाला संचालकों व एसओ अलापुर पर कार्यवाही के साथ कार्यकर्ताओं पर लिखे फ़र्ज़ी मुकदमें वापस न होने तक धरना जारी रखने की बात कही।


ज़िला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता व बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा ने कहा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जल्द ही कार्यकर्ता भूख हड़ताल का एलान करेंगे।
धरना स्थल पर धरने का नेतृत्व कर रहे अजब सिंह राजपूत , कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफ़ान अहमद, ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद मलिक, बिल्सी तहसील अध्यक्ष इरशाद खां, उझानी ब्लॉक अध्यक्ष रामदास चौहान, लटूरी, रामेश्वर, छोटेलाल, नन्हें सिंह, चाँद मियां, असलम, मुकेश गुप्ता, कासिम अली, नन्नू सैफी, भगवानदास, लालाराम, ओमकार सिंह, बाबूलाल, निशांत पाल, फहीम खां, शाकिर अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर उपस्थित रहे।