संभल। यूपी के जनपद सम्भल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी द्वारा साईबर सुरक्षा के प्रति आमजन को किया जागरूक एवं साईबर ठगी होने पर UP 112 को कॉल करने की दी सलाह,आगामी 11 अक्तूबर को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ,विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के कथानक के आधार पर आमजन को ऑनलाइन एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक लिए जाने के उद्देश से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी का वीडियो पोस्ट किया गया है,उक्त वीडियो द्वारा राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी द्वारा बताया गया है कि जिस प्रकार उक्त फिल्म में उनकी एक सीडी चोरी की घटना हुई थी, उसी प्रकार वर्तमान समय में आमजन के मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का डाटा एवं अन्य गोपनीय जानकारी की चोरी हो रही है। इससे बचाव हेतु भारी भरकम छूट वाले विज्ञापन से बचने, अपने डिवाइस में तगड़े पासवर्ड लगाने की सलाह फिल्म कलाकारों के द्वारा दिए जाने के साथ-साथ आम जन को अवगत कराया गया है कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो वह तत्काल 1930 पर कॉल कर सकते है एवं यदि पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी है तो वह UP 112 को भी कॉल कर सकते है,उपरोक्त जागरूकता से सम्बंधित वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है, जिसको लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट