म्याऊं। अलापुर थाना क्षेत्र की चौकी म्याऊं के पास हनुमान गढ़ी पर शिवाला की दुकान में नकब लगाकर लाखों रूपये की चोरी 3 अक्टूबर 2024 की रात में चोरों ने पीछे से नकब लगाकर दुकान में रखा शिवाला का तेल व नकद रूपये चुरा ले गये बदायूँ के नेकपुर निवासी शिव कुमार गुप्ता म्याऊं में शिवाला का तेल खरीदने का काम करते हैं। तेल की दुकान हनुमान गढ़ी म्याऊं जो पुलिस चौकी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है ।4 अक्टूबर

सुबह शिवकुमार गुप्ता ने जब अपनी दुकान खोली तो दुकान में पीछे से नकब लगा हुआ था। दुकान में रखा शिवाला का तेल और नकद रूपये भी गायब थे दुकान में शिवाला का 285 किलो तेल जिसकी कीमत लगभग

276000.00 रुपये, 15 किलो पिपरेटा का तेल जिसकी कीमत लगभग 39000.00 रुपये, नकद 3660.00 रूपये के फटे पुराने नोट चोरी गये सारे सामान की कीमत लगभग 319000.00 बतायी जा रही है।
शिवकुमार गुप्ता ने तत्काल इसकी तहरीर पुलिस चौकी म्याऊं के चौकी प्रभारी को दे दी। पीडि़त का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने हमारी तहरीर पर कोई ध्यान न देते हुए इसे ड्रामा बता दिया पीडि़त शिवकुमार गुप्ता कभी

पुलिस चौकी के तो कभी अलापुर कोतवाली के लगातार चक्कर काट रहे हैं मगर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। घटना के दो दिन बीत जाने पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। पीडि़त का कहना है यदि हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो हम अपनी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करने को विवश होंगे।

रिपोर्टर रामू सिंह