भाजपा बूथ अध्यक्षों और समाचार पत्रों के वितरक नगर पालिका के नामित सभासद को भाजपा नेता दीपक कुमार यादव ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बूथ अध्यक्षों से पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने की अपील की।
सहसवान – बुधवार को मुहल्ला शहवाजपुर में भाजपा नेता सचिन शर्मा के आवास पर पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा नेता दीपक कुमार यादव ने बूथ अध्यक्षों और समाचार सभी समाचार पत्रों के वितरको को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा सभी धर्म-जाति के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी धर्मों के लोगों के लिए लाभकारी योजानाएं चलाकर लाभ दे रही है, जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बूथ अध्यक्ष से घर-घर पहुंच भाजपा की नीतियों को पहुंचाने की अपील की । सभी समाचार पत्रों के वितरकों को उपहार भेंट करते हुए कहा कि यह असली कोरोना यौद्धा है माहामारी ,सर्दी ,बरसात ,गर्मी मे भी सुबह चार बजे उठकर लोगों को समाचार पत्र वितरण कर दुनियाभर के समाचारों से रूबरों कराते है । युवा भाजपा नेता सचिन शर्मा ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ होते है इन्ही की महनत और लगन से पार्टी को मजबूती मिलती है । समाचार पत्रों के वितरकों की होसला अफजाई करते हुए उन्हे कोरोना योद्धा बताया जिसके चलते सुबह जागने से पहले समाचार पत्र हमे मिल जाते है । युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ,विधान सभा सयोंजक अवढर शर्मा ,भाजपा वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह कश्यप ,ने भी सभा को संबोधित किया इस मौके पर चौधरी चरण सिंह ,आलोक कुमार ,असलंम प्रधान ,वासिद आमिर आजाद ,प्रेम ,राजीव ,डालचंद्र , मुकेश सेनी ,देवेन्द्र शर्मा ,रजनी ,,गौरव महेशरी ,मनोज ,अनूराग दीक्षित, समाजसेवी रामबहादुर ,डॉ0 अनुपम सक्सेना ,गोरभ शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।