कादर चौक। विकासखंड के कस्बा कादरचौक श्री राधाकांत,बड़े बाला जी मंदिर कादरचौक में चल रहे रामलीला मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों द्वारा आयोजित प्रोग्राम को देखने के लिए काफी दूर से आए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी,आप को बता दे कि दुनिया में अलग अलग शहर गांव कस्बे में राम लीला लगता है।उसी तौर पर काभी पुराना मेला में हो रही राम लीला

मंचन से प्रभु श्री राम की विवाह की लीला को दर्शाया गया। इसी दौरान जब राम बारात की लीला आई और बढ़ी धूम धाम से राम बारात निकाली गई ।जिसमे ,,कार सिंहासन,घोड़ा पालकी,डीजे,ढोल बाजे,और तरह तरह की झांकी सजाई गई। जिसमे सबसे सुंदर राम बारात में काली अखाड़ा था और लोगो ने सुंदर झांकी नृत्य भजन कीर्तन करते हुए कादर चौक थाना के सामने से होते हुए, नगर में धार्मिक स्थल पर खड़े लोगो ने प्रभु श्री राम का

तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और इसी तरह मस्ती के साथ,बारात का समापन उसी राधाकांत मंदिर पर,महंत श्री श्री 108 ऋषि दास महाराज ने प्रभु श्री राम की आरती कर स्वागत किया आप को बता दूं

सबसे ज्यादा सुरक्षा इस वार क्षेत्र अधिकारी सीओ उझानी शक्ति सिंह ने थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह अपने पुलिस फोर्स लेडीज कांस्टेबल सहित उपस्थित होकर राम बारात के साथ मिलकर नगर में घुमाया इसी बीच ,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता,श्री 108

बाबा ऋषि दास,पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार,कादरचौक प्रधान दिनेश(उर्फ)धारा भैया.हेमेंन्द्र सिंह तोमर, सतीश ठाकुर,विपिन ठाकुर,अश्वनी गुप्ता,(पूर्व) प्रधान चोवसिंह शाक्य,राजेश गुप्ता,दिनेश चंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता,कल्लू कश्यप,शिव प्रताप सिंह,श्याम सुंदर उपाध्याय,अशोक शाक्य,दीपक पंडित,कल्लू

सक्सेना, अजय गुप्ता, करण सिंह भदौरिया प्रखंड मंत्री ओमकार शाक्य विजय प्रकाश शाक्य राहुल शाक्य सत्यवीर वर्मा ,दीपक सक्सेना , रामलीला की समस्त कमेटी की तरफ से सभी का अच्छा सहयोग रहा और क्षेत्र के लभारी गांव से भारी भीड़ उमड़ी ककोडा से अधिक महिलाएं राम बारात देखने पहुंची शेखुपर,से भी लोगो बारात में रहना हुुआ गंगा के उस पार के कादरगंज,नगरिया,तरसी से भी महिलाए आईं राम बारात देखने गांव कुढ़ा शाहपुर के लोग अपनी बैटरी रिक्शे से परिवार के सात राम बारात देख कर मेला में घूमे बच्चो के साथ मिठाई,फल, खिलौने आदि।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह