संभल। यूपी के जनपद सम्भल मिशन शक्ति फेज 5.0 साइकिल रैली निकालकर महिलाओं को किया गया जागरुक।उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत आज
दिनांक 06.10.2024 को शारदीय नवरात्र के पर्व पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “मिशन
शक्ति फेज-5.0″ के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा क्लेक्ट्रैट बहजोई से महिला पुलिसकर्मियों की मिशन शक्ति साइकिल रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन “शक्ति
रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साइकिल शक्ति रैली में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया गया। शक्ति रैली क्लेक्ट्रेट बहजोई
से लहराबन, मझाबली, आटा, मोलागढ़ होते हुए चन्दौसी थाने पर समाप्त हुई । रैली के माध्यम से महिलाओं बालिकाओं एवम् आमजनमानस को महिला संबंधी
अधिकारों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया एवं महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया गया व रैली समापन के उपरान्त साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी कर्मचारीगण व अन्य प्रतिभागी
को प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गये । रैली में बहजोई एथलेटिक क्लब व सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल खुर्जा गेट के बच्चों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, मिशन-शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के समस्त थानों के महिला सुरक्षा बलों मिशन शक्ति पुलिस टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामो कस्बो/मोहल्लो विद्यालयों कोचिंग
संस्थानों आदि में पुलिस की पाठशाला चौपाल आदि लगाकर जागरूक करने के प्रयास के क्रम में महिलाओं बच्चों छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध,
कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी जा रही है व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090), 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112), 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), 5. वन स्टाप सेन्टर (181), 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर ,1930, 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, 8. एम्बुलेन्स सेवा 108 , 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट