बदायूँ।युवा मंच संगठन द्वारा बदायूँ जिला अस्पताल के रक्तकोष में एकल रक्तदान श्रंखला के तहत तीसरे रक्तदाता के रूप में युवा मंच संगठन के दातगंज के विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने स्वच्छिक रूप से रक्तदान किया तथा बदायूँ सिविल लाइंस इंस्पैक्टर सुधाकर पाण्डेय जी एवं संजीव जी के साथ पुष्पेंद्र मिश्रा रमन पटेल ने किया सिविल लाइंस थाने में ऑक्सीजन दाता पीपल के बृक्ष का पौधारोपण तदोपरांत बदायूँ शहर के अलावा कछला गंगा घाट पर शंकर शाक्य, विराज पाठक कमल मिश्रा के द्वारा घुमंतू जीव जंतुओं को 23वें दिन भी 3305 रोटी ख़िलायीं गयीं ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता कहा कि संगठन के माध्यम से निरंतर धरातल पर चल रही मुहिम में कर भला – हो भला में जनहितकारी एवं समाज का सहयोगी बनकर संगठन कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा
प्रथम : बेजुवान घुमंतू जानवरों को लॉकडॉउन में 23वें दिन भी रोटियाँ खिलाई गयीं ।
द्वितीय : प्रतिदिन ब्लड बैंक बदायूँ में तीसरे युवा के द्वारा रक्त दान में अंकित गुप्ता ने किया ब्लड डोनेट ।
तृतीय : प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाले पीपल के 2 पौधों का रोपण सिविल लाइंस थाने मे इंसपैक्टर। सुधाकर पाण्डेय एवं संजीव जी के साथ किया गया

मुहिम को बल और साथ देने वालो में हामिद रसूल, अर्जुन शर्मा, रमन पटेल, सुमित शर्मा, कमल मिश्रा, विराज पाठक, शंकर शाक्य, आदित्य गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकित गुप्ता, सौरव हिंदुस्तानी, कृष्णपाल शाक्य, आकाश सैनी, आज़म खान, हिमांशू श्रीवास्तव, अंकित यादव, इत्यादि ।