बदायूं। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने चेकिन अभियान चलाया जिसमें पुलिस और खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद ने बालू भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े
कादरचौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिन अभियान चलाया जिसमें पुलिस और खनन अधिकारी बृज बिहारी
प्रसाद ने तीन ट्रैक्टर बालू भरे पकड़े बालू भरकर बदायूं की तरफ ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद ने पकड़कर उनको सीज कर दिया मौके पर पुलिस को सूचना देकर तीनों ट्रैक्टरों को थाने में खड़ा करवा दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है बताया जाता है कि इस मामले में बालू
खनन ओवरलोड होने के कारण आरटीओ ने भी इन खनन माफिया पर अपनी कार्रवाई की है बताया है कि इन पर मुकदमा लिखकर कार्य वाही की हैं इस कार्रवाई से कादरचौक थाना क्षेत्र में खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि यह लोग कासगंज जिले से कादरचौक थाना क्षेत्र से बदायूं बालू ले जाकर महंगे दामों में बेचकर मोटी वसूली किया करते थे खनन अधिकारी ने बताया की
जिले में खनन माफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी चलती रहेगी थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया की एसएसपी के निर्देशन में अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है जो भी गलत करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आरटीओ और खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद और थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देशन पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह