पत्नी के साथ मारपीट कर छोड़ा घर कटवाया विधुत कनेक्शन

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में मुरादाबाद मार्ग स्थित विधुत घर पँहुच एक महिला ने अधिशासी अभियंता के नाम एक शिकायती पत्र अपने पति के खिलाफ देते हुए उसके वेतन का 60% मानदेय अपने बच्चो व अपने पालन पोषण के लिए दिए जाने की माग की।असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम असमोली निवासी मंजू देवी पत्नी गंगाराम ने शनिवार को अधिशासी अभियंता के नाम दिए ज्ञापन में अपने पति पर मारपीट व घर से विधुत कनेक्शन काटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका पति विधुत उपखण्ड द्वतीय में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है,बीते समय भी उसने मंजू के साथ मारपीट कर उसको बच्चो सहित घर से निकाल दिया था। जिसके बाद मुकदमे बाजी के बाद समझौता होने पर बीते वर्ष अपने पति के साथ आकर रहने लगी थी,आरोप है कि बीते माह 27 सितेम्बर को फिर से उसने पत्नी के साथ मारपीट कर बिजली का कनेक्शन काट दिया और खुद घर छोड़कर चला गया,जिस कारण घर मे अंधेरा परसा पड़ा है और बिजली नही होने के कारण पानी की भी समस्या सामने आ खड़ी हुई है,जिस कारण उसने अधिशासी अभियंता के नाम दिए गए ज्ञापन में बच्चो के पालन पोषण, पढ़ाई लिखाई हेतु प्रतिमाह वेतन की 60% रकम सहित बिजली कनेक्शन दिए जाने की माग की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट