BAREILLY: Innerwheel Club Bareilly Mercury performed Havan to commemorate Buddha Purnima and lunar eclipse
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर व मौजूदा हालात को देखते हुए क्लब के मेंबर्स ने अपने-अपने घर पर हवन का आयोजन किया जिससे कि वातावरण शुद्ध और स्वस्थ हो यह हमारी परंपरा भी है कि अमावस्या पूर्णिमा को हवन करना चाहिए पर यह पद्धति अब कुछ कम हो गई है इसी कड़ी को नियमित रूप देने के लिए हमारे इनरव्हील क्लब ने यह तय किया है कि हर पूर्णिमा पर हम लोग अपने अपने घर में हवन करेंगे इस महामारी से बचने के लिए अपने अपने घर में सभी को वातावरण शुद्ध करने के लिए आम की लकड़ी नीम की लकड़ी गूगल कपूर लोंग हवन सामग्री देसी घी से हवन करके घर में एक खुशबूदार माहौल को बनाएं और अपने बच्चों को भी इस तरह करने के लिए प्रोत्साहित करें इस कार्य में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अनीता गोयल, सुधा सक्सेना ,रचना सक्सेना प्रतीक्षा ,पूजा, रुचि ,नीरू, राखी ,हेमा ,सुनीता, नंदा, नीमा ,श्वेता ,ममता आदि