संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा
सम्भल सदर तहसील परिसर में ट्रक चालकों, बस चालकों, टेम्पो चालको और ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया और
बताया गया कि सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौराहे से अवैध रूप से सवारी के रूप में चल रही एक
गाड़ी को एम वी एक्ट के अंतर्गत सीज़ किया गया। अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाना , बिना हेलमेट वाहन चलाना , चार पहिया वाहन
चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों के एम वी एक्ट कर अंतर्गत कार्यवाही की गई। 125 वाहनों के चालान एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए ।
सभी दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक किया गया कि सदैव हेलमेट लगा कर वाहन चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाये , शराब पीकर वाहन न चलाये
,चार पहिया वाहन चालकों को प्रेरित किया गया कि जब भी वाहन चलाये सीट बेल्ट अवश्य लगायें, वाहन चलाते समय एयर फोन का प्रयोग ना करें।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट