बदायूँ। अवैध कब्ज़े व भूमाफियाओं पर कार्यवाही न होने से नाराज़ भाकियू चढूनी ने मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफ़ान अहमद के प्लॉट व प्लाट के रास्ते पर
नगर निवासी भूमाफिया अनमोल गुप्ता व शंकर पर शिकायत के बाद भी एसओ कुँवरगांव व तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होंने से नाराज़ भाकियू चढूनी ने जिला प्रभारी अजब सिंह राजपूत के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है।
धरना स्थल मालवीय आवास ग्रह पर संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अजब सिंह राजपूत ने भूमाफियाओं के
साथ एसओ कुँवरगांव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग की है।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा इरफान अहमद के बैनामे के अनुरूप ही राजस्व विभाग पैमाइश करे। व अवैध निर्माण को ध्वस्त करे। साथ ही धरना स्थल व इरफ़ान अहमद के परिवार की सुरक्षा की जाए।
ज़िला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा प्रदेश सरकार अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवाती है। लेकिन इस अवैध निर्माण पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा और भाकियू की जो मांगें हैं जब तक पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद मलिक, इरफान अहमद, नसीम बेगम, किशमा बी, आरिफ़ रज़ा, रामदास चौहान, इरशाद खां, देवसिंह, छेदालाल, फहीम खान, शाकिर अली, ओमकार सिंह, लियाकत खां, बबलू, छोटेलाल, मु0 असलम, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।