उघैती । उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सात दिवसीय कथा से पूर्व निकाली गई यात्रा में सैंकड़ों

पीतवस्त्रधारी महिलाएं कलश को धारण किए चल रही थीं। वहीं कुछ भक्तों द्वारा अबीर गुलाल को उड़ाकर होली खेली गई।शिकोहाबाद से आईं शास्त्री शिवानी

सरगम के मुखारविंद से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति के सदस्य यात्रा के आगे भागतव पुराण को सिर पर धारण किए चल रहे थे। यात्रा कस्बे के कथा स्थल से शुरू होती हुई

सहसवान बिसौली रोड, भारद्वाज मार्केट, प्राचीन देवी मंदिर,महलोली रोड, डाकखाना रोड, सहित सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर विसर्जित हुई। कथा के आयोजनकर्ता रणवीर सिंह,टिंकू पाल,तिलक सिंह,छत्रपाल पाल,धर्मदत्त पाल,वीरपाल पाल, कुलदीप

सिंह,राहुल पाल,राजू पाल, भवनेश पाल,रंजीत पाल,प्रमोद पाल,लोकेश पाल,ने सभी लोगों से कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।

रिपोर्टर अकरम मलिक