बरेली पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये मुकदमें में 30 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन कन्विक्शन जनपद बरेली व थाना के पैरोकार द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में सजा करायी गयी।

वादिनी और अभियुक्त के बीच का घटनाक्रम

वादिनी को प्यार के जाल में फसाकर घर तथा होटल में बंन्धक बनाकर बार-बार बलात्कार करने तथा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संम्बन्ध में थाना-देवरनिया जनपद-बरेली पर मु0अ0सं0-173/2023 धारा-376(2)एन/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसमें विवेचक निरीक्षक इन्द्र कुमार तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना देवरनिया बरेली द्वारा विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के उपरान्त न्यायालय द्वारा उपरोक्त वाद में अभियुक्त 01-मो0 आलिम पुत्र साबिर उर्फ रफीक अहमद नि0-भैरपुरा जादौपुर थाना-भोजीपुरा 02-साबिर उर्फ रफीक अहमद पुत्र सुल्तान अहमद नि0-भैरपुरा जादौपुर थाना-भोजीपुरा जनपद बरेली के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसमें अभियोजन पक्ष द्वारा 06 गवाह पेश किए गये,न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-01 जनपद-बरेली द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 उपरोक्त वाद में दोष सिद्ध करते हुए अभियुक्त 01-मो0 आलिम पुत्र साबिर उर्फ रफीक अहमद नि0-भैरपुरा जादौपुर थाना-भोजीपुरा जनपद बरेली को धारा 376(2)एन भादवि0 में आजीवन कारावास के दण्ड से व 1,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा, तथा

धारा 323 भादवि0 में 01 वर्ष के सश्रम कारावास व धारा 504 भादवि0 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास तथा धारा 506 भादवि0 में 07 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया। एवं अभियुक्त 02-साबिर उर्फ रफीक अहमद पुत्र सुल्तान अहमद नि0-भैरपुरा जादौपुर थाना-भोजीपुरा जनपद बरेली को धारा 504 भादवि0 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास के एक लाख रुपए जुर्माना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा संदर्भित प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तो को माननीय न्यायालय से सजा कराये जाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अभियोग के विवेचक निरीक्षक इन्द्र कुमार को 5000/- रूपये एवं हे0का0 नरेश कुमार कोर्ट मोहर्रिर फास्ट ट्रेक कोर्ट सं0-01 बरेली व का0 गौरव कुमार कोर्ट पैरोकार थाना-देवरनिया बरेली को 2500-2500 रूपये के पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी।
सजा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस व अभियोजन कर्मियों का विवरण-
मानुष पारिक अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी ऑपरेशन कन्विक्शन जनपद बरेली दिगम्बर सिंह पटेल एडीजीसी न्यायालय फास्ट ट्रेक कोर्ट सं0-01 बरेली।
विवेचक निरीक्षक इन्द्र कुमार तत्कालीन पता थाना-देवरनिया बरेली, बदायूं न्यायिक सम्मन सेल में तैनात है।
हे0का0 नरेश कुमार कोर्ट मोहर्रिर फास्ट ट्रेक कोर्ट सं0-01 बरेली।
का0 गौरव कुमार कोर्ट पैरोकार थाना-देवरनिया बरेली टीम में शामिल थे।