Farmers’ movement completed 6 months, celebrated Black Day
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज देशभर में किसान ‘काला दिवस’ मना रहे हैं। किसानों ने वाहनों पर काला झंडा लगाया और बॉर्डर पर सरकार के विरोध में पुतले जलाए। इसके अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ हि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे. आज देशभर में लोग सरकार के खिलाफ काला झंडा हाथों में लेकर खड़े हुए हैं.
इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बड़ी तादाद में यूपी, हरियाणा और पंजाब से किसानों के नए जत्थे दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों को बॉर्डर पर इकट्ठा करके पुतला जलाया। वहीं हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।