बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर कुँवरगांव में अवैध कब्जा कर रहे भूमाफियाओं व उनकी मदद का आरोप लगा कर एसओ कुँवरगांव पर कार्यवाही की माँग की।
कुँवरगांव में भाकियू चढूनी के नगर अध्यक्ष इरफान अहमद के प्लाट पर कई दिन से अनमोल गुप्ता व शंकर के द्वारा प्लाट पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कार्य चल रहा है।

भाकियू इसकी शिकायत एसओ, सीओ सिटी व उपजिलाधिकारी से कर चुकी है लेकिन न तो निर्माण रुका न ही भूमाफियाओं पर मुकदमा लिखा गया। जिससे आक्रोशित भाकियू ने आज ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंप कर भूमाफियाओं व एसओ कुँवरगांव पर कार्यवाही व निर्माण हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने की मांग की। एडीएम प्रशासन द्वारा कमेटी गठित कर 24 घण्टे में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
शिकायती पत्र सौंपने वाले भाकियू के प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रमुख महासचिव आसिम उमर, ज़िला उपाध्यक्ष विनोद बाबू सक्सेना, ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत, ज़िला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ रज़ा, ज़िला सचिव प्रवेंद्र सिंह, अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खां, रामदास, इरफान अहमद, नत्थो देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Oplus_131072