Oplus_131072

करिया‌म‌ई :- उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियाम‌ई में मिलावटी तेल का धंधा जोरों पर है। वही उच्च अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है और आए दिन मिलावटी सरसों के तेल का ग्रामीण शिकार हो रहे हैं।जिसको लेकर गांव निवासी ग्रामीण ने मिलावटी तेल से संबंधित थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी जुगेंद्र पुत्र नत्थू ने थाने में तहरीर देते देते पुलिस को अवगत कराया है कि उसने गांव के ही कोल्हू संचालक डोरी लाल पुत्र रुद्र प्रकाश के यहां से 28 सितंबर को 1 किलो सरसों का तेल खरीदा था,जिससे बना खाना खाने के बाद उसकी और उसकी मां की तबीयत खराब हो गई।जब उसने शिकायत संबंधित दुकानदार से जाकर की तो दुकानदार ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और आगे देख लेने की धमकी देते हुए दुकान से धक्का मार कर भगा दिया।पीड़ित जुगेंद्र ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।बही ग्रामीणों ने बताया जब से इसने खाद्य तेल का काम शुरू किया है। तब से आए दिन शिकायतें आती रहती हैं।

रिपोर्टर अकरम मलिक