सहसवान। आज नगर के आर. के.एम.जूनियर हाईस्कूल सहसवान में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 6,7,8 की छात्राओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया सुंदर सुंदर रंगोली प्रस्तुत करके लोगों का मन खुश कर दिया।
इस मौके पर संस्थापक रमा कृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर रंगोली बनाने की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है ।रंगोली एक दूसरे के मन में अच्छे विचार प्रकट करती है। आज बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली बहुत

ही सुंदर है। सभी बच्चों को जिन्होंने रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है ।उनको बधाई एवं आशीर्वाद देता हूं ।रंगोली की तरह ही बच्चे आगे बढ़कर हिंदुस्तान में अपना नाम शीर्ष स्थान पर पहुंचाएं इस मौके पर प्रबंधक आदर्श सक्सेना, प्रधानाचार्य बिलाल अहमद,अनिल सैनी, भा.जा.पा.नगर अध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी। अनीस उर रहमान, शुभम चांडक, भुवन प्रताप, ब्रजेश यादव, सुभाष गौंड, अवदर शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, हिमांशु माहेश्वरी, जयंत शर्मा, बॉबी कोली, मदनलाल मौजूद रहे संस्थापक रमाकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने सभी आने वाले अतिथियों का अभिनंदन किया।