कादरचौक । क़स्बा मे रामलीला मेला शुरू होने जा रहा है। राधाकांत मंदिर के मैदान में 30 तारीख से रामलीला शुरू होने जा रही है। उमेश चंद्र गुप्ता कमेटी अध्यक्ष ने बताया दिन सोमवार से रामलीला शुरू हो जाएगी ।यहां पर राम की लीला दिखाई जाएगी उमेश चंद्र गुप्ता ने बताया हमारी कमेटी की तरफ से बहुत बढ़िया रामलीला में व्यवस्था रहती है। श्री श्री 108 बाबा ऋषि दास मंदिर के महंत ने बताया हर साल रामलीला होता है राधाकांत मंदिर के मैदान में दूर-दूर से लोग कस्बा कादरचौक की
रामलीला देखने के लिए आते है। राम बारात के साथ ही लीला का शुभारंभ किया जाता है और रावण वध होने के पश्चात मेला धीरे धीरे कम होने लगता है। कमेटी के गठित नोट कार्यक्रमों में परिवर्तन करने का अधिकार श्रीरामलीला कमेटी को होगा उमेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष श्री श्री 108 बाबा ऋषि दास महंत संरक्षक स्वर्गीय प्रमोद कुमार उपाध्याय महामंत्री पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशल कुमार प्रधान दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया श्याम सुंदर उपाध्याय अश्वनी कुमार गुप्ता पूर्व प्रधान दिनेश चंद्र गुप्ता दंगल के ठेकेदार महेंद्र शाक्य कल्लू कश्यप उपाध्याय आदि ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह