बदायूं पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मुकदमो से सम्बन्धित बरामद 15 मोटर साइकिल व 01 मास्टर चाबी के साथ 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार । सिविल लाइन द्वारा वाहन चोरी की घटना के माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी तथा घटना के अनावरण हेतु मामूर के दौरान तीन अभियुक्तगण(चोर) नरेश पुत्र बीरबल उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ हाल पता बदायूँ अड्डा एचडीएफसी बैंक के पीछे कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ, प्रमोद पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम गौसपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़,3. दीप सिंह पुत्र कालीचरन उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम रोशननगर थाना सहावर जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा चोरी की गयी 15 मोटर साइकिल को बरामद किया गया है।पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग नरेश , प्रमोद , दीप सिंह व हमारे दो अन्य साथी दीपक व विजयपाल हम लोग गैंग बनाकर आस पास के जनपदो में भीड़-भाड़ बाले स्थानो मंदिर,अस्पताल,कालेज मेडिकल स्टोर,रेलबे स्टेशन आदि स्थानो पर घूम फिरकर भीड़ का फायदा उठाकर मास्टर चाबी से मोटर साइकिल का लोक तोड़कर मोटर साइकिल चोरी करते थे तथा अज्ञात चोरो से भी चोरी की मोटर साइकिल खरीदते थे और इन चोरी की मोटर साइकिल को खण्डर इमारतो में छिपा देते थे मौका मिलने पर उनके इंजन और नम्बर प्लेट बदलकर गांव देहात के भोले भाले लोगो को बेच देते थे पिछले कुछ समय से हम लगातार मोटर साइकिल चोरी करके बदायूं मे खंडर इमारत मे छिपा रखी थी जिनहे किसी वाहन में भरकर बेचने के लिये ले जाने की फिराक मे खड़े थे लेकिन आज दिनांक 29.09.24 को हम लोगो को पकड़ लिया गया और हमारे पास से चोरी की गयी 15 मोटर साइकिल बरामद की गयी ,जिनको हम बेचने के लिये हमारे और दो साथी विजय पाल और दीपक द्वारा बताये स्थान पर ले जाते जहां हमारे साथी मिलते और हम वहा पहुचकर चोरी की मोटर साइकिल को बेच कर धन अर्जित कर लेते।