युवा दिग्भ्रमित न हों, दृढ़ निश्चयी बनें, संघर्ष करें और सफलता पाएं

बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन


मुख्य अतिथि प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से जीवन जीने की

कला सीखें और लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हों। दृढ़ निश्चयी बनें, संघर्ष करें और

सफलता पाएं। परीक्षा की घड़ी में खोटा नहीं, खरा ही सिद्ध हों।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने टोली नायकों के उत्तरदायित्वों, सैल्यूट के अलावा प्राकृतिक आपदाओं

में स्वयं को तैयार रखने का प्रशिक्षण दिया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना ने आत्मरक्षा के गुण सिखाए। जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने स्काउटिंग आंदोलन की जानकारी दी।


इस मौके पर गाइड कैप्टन रजनी कुमारी, श्रद्धा, रेनू गुप्ता, निखिल चौहान, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष कुमांर शर्मा