कादरचौक। गांव नूरपुर में तेंदुए का शोर वन विभाग की टीम पहुंची, पदचिन्ह देख बताऐ सियार कुत्ते या भेड़िया के उझानी बदायूं 26 सितंबर बहराइच में तेंदुआ के आतंक के बाद अब बदायूं के कादरचौक इलाके के
गांव नूरपुर में तेंदुआ जैसे फुटप्रिंट देखकर ग्रामीण डर गये। सूचना पर पहुंची वनविभाग की रेंजर आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि ऐसे पदचिन्ह तेंदुआ के नहीं हो सकते यह सियार, भेड़िया या किसी बड़े कुत्ते के हो सकते हैं। उन्होंने फिर भी गांव वालों को सतर्क रहने को कहा कि
सभी को वनविभाग का मोबाइल नंबर दे दिया है। वही कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वही आसपास के गांवों में गस्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह