कादरचौकतहसील प्रशासन द्वारा कादरचौक क्षेत्र के गांव में ग्राम पंचायत की जमीन को कब्ज़ामुक्त कराया एसडीएम सदर मोहित कुमार ने बताया की तहसील दिवस मे ब्लॉक कादरचौक के गांव मामूरगंज निवासी महिला मिथिलेश ने डीएम को शिकायती पत्र लिखकर ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा किए जाने की शिकायत की थी। उसी शिकायत का निस्तारण करते हुए लेखपाल, कानूनगो तथा थाना पुलिस के साथ गांव भेजा गया था मौके पर अतिक्रमण था। ग्रामीणों के द्वारा समाज की भूमि पर कब्ज़ा था। लोगो के द्वारा पक्का निर्माण किए जाने के साथ ही झोपड़ी डाल ली गई थी। जिसे जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया। इस दौरान कब्ज़ा करने वालो ने विरोध किया लेकिन पुलिस फोर्स के आगे उनकी नहीं चली आपको बता दे की गांव मे स्वच्छ भारत मिशन (सरकारी शौचालय ) भी बनी है जबकि इसमें साफ सफाई नहीं होती है ।गांव वालो ने बताया की शौचालय मे सफाई नहीं होती है। तभी इसलिए यहां कोई शौचालय को नहीं आता है ।गांव मे सरकारी नल जो बहुत टाइम से ख़राब पड़े है। अभी तक सही नहीं हुए शिकायत करने वालो मे सचिन, श्याम कश्यप सौदान पुत्र दान चंद्र आदि लोग मौजूद रहे जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रेमवीर सिंह को फटकार लगाते हुए गांव के हालात सुधारने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह