खैरथल-तिजारा 26 सितंबर। गुरुवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार स्तर पर लंबित सरकारी, चारागाह, सिवायचक भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों, तलफी, पत्थरगड़ी, तरमीन कार्य, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, रोड़ा एक्ट, सीएमओ, स्टेट एवं लोकायुक्त के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए चारागाह भूमि अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। जिले के लिए हुई घोषणाओं हेतु भूमि आवंटन के कार्य तत्परता से करते हुए पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन का कार्य पूर्ण कर पात्र सभी लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों का अध्ययन प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी बच्चा योजना से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनतातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जाग्रत करना है। उन्होंने अधिकारियों को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान कि जाने वाली गतिविधियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेंद्र प्रसाद, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, जिले के सभी तहसीलदार सहित संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कमार शर्मा