कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांव मामूरगंज पूर्व प्रधान ने हरिसिंह पुत्र भोलाराम अवैध कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से की है

बंगाली डॉक्टर संजय ने बताया हमने यह जगह राजभान ठाकुर से सन 2020 मे खरीदी थी लेकिन हमारी जगह पर हरि सिंह पूर्व प्रधान ने अवैध कब्जा कर लिया है जब

नायक तहसीलदार हेमराज सिंह ने कल अवैध कब्जे पर जेसीबी चलवा दी फिर भी उसने शाम ढलते ही झोपड़ी फिर लगा ली इस जगह में जिसकी चलते आज मौके पर

पहुंची जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव डीएम साहिब नक्शा देखते ही तुरंत आदेश दिया जेसीबी मंगवा कर इसको हटाओ ग्राम प्रधान परमवीर से कहा के कितनी गंदगी है प्रधान ने कहा की सफाई हफ्ते में करवा देते हैं

लेकिन डीएम साहिबा ने कहा की हफ्ते में सफाई क्यों होती है और खड़ंजा कितना टूटा हुआ है। यह काम जब डीएम आएंगे तभी आपके गांव की सफाई होगी प्रधान

किस लिए बनाया जाता है ।डीएम साहिबा ने प्रधान की बहुत गलतियां पाए जाने पर उन्हें चेतावनी देते हुए तत्काल सही कराने को कहा और डीएम साहिबा ने एक महिला से पूछा गांव में सफाई होती है तो उसने बताया

की सफाई होती है लेकिन महीना में एक बार सफाई होती है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए गांव की व्यवस्था सही कराने के आदेश दिए इस मौके पर जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह