आज दिनांक 25.09.2024 को शेखूपुर स्थित शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में ’’विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस’’ बहुत ही भव्य स्तर पर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदायूँ नगर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव तथा बदायूँ के ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि बदायूँ डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, राजकीय

पॉलिटेक्निक, बदायूँ के प्रधानाचार्य एस० के० आजाद, जिला चिकित्सालय, बदायूँ के फार्मासिस्ट श्री शिवम रस्तोगी तथा संस्थान के अध्यक्ष डॉ० राजेश कुमार वर्मा एवं सचिव करन थरेजा द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात् डॉ० आर० के० वर्मा, करन थरेजा एवं शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पाल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को संस्थान के

अध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा फार्मासिस्ट शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, विभिन्न नाटको की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
संस्थान में इस अवसर पर पोस्टर, साईंटिफिक मॉडल, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ तथा विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट मेडिकल वर्ल्ड की बैकबोन के रूप में अपना योगदान देते है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट

दवाइयों के आविष्कार से लेकर मरीज को दवाइयां देने तक के सफर में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। फार्मासिस्ट के बिना एक स्वस्थ समाज की कल्पना भी नही की जा सकती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदायूँ नगर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर जोर देने तथा अनुशासित जीवन जीने के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि छात्र-जीवन में ही आपके व्यक्तित्व के अधिकांश गुणों का सृजन हो जाता है इसलिए जरूरी है कि छात्र-छात्राएं इस समय का विवेक के साथ सदुपयोग करें। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने फार्मासिस्ट के कार्य को समाज का एक अति उपयोगी एवं महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए छात्र-छात्राओं के साथ अपने छात्र जीवन से लेकर अपने कार्यजीवन तक के अनुभव साझा किए। छात्र-छात्राओं ने लवकुश प्रसाद के भाषण पर जमकर तालियाँ बजायी। प्रदीप चतुर्वेदी तथा एस० के० आजाद ने छात्र छात्राओं को अपने उदबोधन में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए उन्हें

अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। शिखर इंस्टीट्यूट के अध्यापकों नें आज के कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए फार्मासिस्ट योगेंद्र अधिकारी, हरपाल मौर्य, सतीश वर्मा, शाकिर अली, इम्तियाज़ अहमद, तनवीर अहमद, आर्येन्द्र कुमार तथा जिला महिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट पंकज कटियार, जैनेन्द्र कुमार एवं सुशांत सिंह को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान में इस वर्ष आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न फार्मेसी कम्पनियों में चयनित पासआउट छात्र-छात्राओं को ज्वॉइनिंग लैटर दिये गये। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सचिव श्री करन थरेजा द्वारा धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक उपाध्याय तथा निदा परवीन ने किया।
कार्यक्रम के मौके पर संस्थान के डॉ0 अब्दुल मलिक, निशा शर्मा, शिखा वर्मा, निदा परवीन, मिस नैना, मिस सुनैना, नवनीत ठक्कर, आकाश चांडक, गुंजन तिवारी, राजीव चौहान, दयाराम, नवनीत शर्मा, पंकज मिश्रा, दिनेश कुमार, जितेन्द्र यादव, विपिन कुमार, सुबोध पाठक, शिवम मौर्य तथा संस्थान के नर्सिंग विभाग की प्रधानाचार्या सारिका सिंह तथा नर्सिंग स्टॉफ ज्योति कश्यप, माधवी वर्मा, सुवी भास्कर इत्यादि उपस्थित रहे।