बदायूँ।ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन में युवा मंच संगठन के द्वारा कर भला – हो भला की मुहिम के तहत बदायूँ जिला अस्पताल के रक्तकोष में एकल रक्तदान श्रंखला के तहत द्वितीय रक्तदाता के रूप में युवा मंच संगठन के बदायूँ विधानसभा प्रभारी अजय दिवाकर के द्वारा स्वच्छिक रूप से रक्तदान किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा ज़िलामुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विजय बहादुर राम जी, नसीम खान जी सिटी स्कैन इंचार्ज रजनेश कुमार जी बरिष्ठ सिटी टेक्नीशियन, लिपिक विजय राज जी एवं अनुज गुप्ता जी के साथ ऑक्सीजन दाता बृक्ष नीम के पौधों का रोपण किया गया, तदोपरांत ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा और हामिद रसूल के साथ घुमंतू जीव जंतुओं को 22वें दिन भी 4019 रोटी बदायूँ शहर में नगला माता के मंदिर पर, छोटे-बड़े सरकार, कचहरी परिषर, ज़िला अस्पताल, पनवड़िया मोहल्ले, शेखुपुर चीनी मिल, दातागंज तिराहे, सलारपुर रोड स्तिथ ईदगाह इत्यादि जगह पर रोटियों का सेवन कराकर तृप्त किया ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य एवं विनोद गुप्ता कहा कि संगठन की निरंतर धरातल पर चल रही मुहिम में कर भला – हो भला में निर्णय लिया है कि मुहिम को और जनहितकारी एवं समाज का सहयोगी बनाने की लिये संगठन कार्य करेगा अतः संगठन तीन बिंदुओं पर कार्य करेगा
★ प्रथम : बेजुवान घुमंतू जानवरों को लॉकडॉउन तक रोटियाँ खिलाई जाती रहेंगीं ।

★ द्वितीय : प्रतिदिन ब्लड बैंक बदायूँ में एक युवा के द्वारा रक्त दान किया जायेगा ।

★ तृतीय : प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाले 2 पौधों का रोपण किया जायेगा ।
संगठन मीडिया प्रभारी कमल मिश्रा ने कहा कि इस मुहिम में जल्द अन्य जनहित समाजिकहित उद्देश्य के कार्यो को जोड़ा जायेगा

मुहिम को बल और साथ देने वालो में हामिद रसूल, अर्जुन शर्मा, रमन पटेल, सुमित शर्मा, कमल मिश्रा, विराज पाठक, शंकर शाक्य, आदित्य गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकित गुप्ता, सौरव हिंदुस्तानी, कृष्णपाल शाक्य, आकाश सैनी, आज़म खान, हिमांशू श्रीवास्तव, अंकित यादव, इत्यादि ।