बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की पैकिंग की गई।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं

जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना के नेतृत्व में दातागंज क्षेत्र के हर्रामपुर, मौजमपुर, नवादा, गढ़िया आदि गांवों में स्काउट गाइड की टीम बुधवार को सुबह सात बजे ट्रक द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री

लेकर रवाना होगी। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए आटा, चावल, नमक, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस के पैकेट तैयार किए गए हैं। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में

हरपाल सिंह, निखिल चौहान, संजना पाल, वंदना, प्रेम, रंजीत कुमार, देवांश मिश्रा ने 400 बाढ़ पीड़ितों परिजनों के लिए राहत सामग्री के पैकेट तैयार कराने में जुटे रहे हैं। जो राहत सामग्री वितरित करने जाएंगे। इस मौके पर नंदराम शाक्य, हरपाल सिंह, निखिल चौहान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा