बदायूं।जिला महिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने प्रदेेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्वास्थ कर्मियों को कोविड के चलते दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को सीमित करने के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
समस्त डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोविड काल मेंअपनी जिम्मेदारी निभाने वाले स्वास्थ कर्मियों को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए निर्णय लिया था।सभी स्वास्थ कर्मी को न देकर सरकार द्वारा सीमित कर दिए जाने के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला मंत्री नथन सिंह ने कहा कि प्रदेेश सरकार ने 6 मई को अपने निर्णय में कोविड 19 में डियूटी करने वाले स्वास्थ कर्मी को 25 प्रतिशत अतरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था जिसे बाद में सीमित कर दिया। इस अवसर पर संगठन के मंत्री नथन सिंह, चीफ फार्मासिस्ट बच्चा प्रसाद,विकास बाबू ,उमेश चंद्र,भूपेेन्द्र सिंह,मोर पालआदि मौजूद रहेे।