🔥 कोरोना मुक्ति यज्ञ का 24 बा दिन
बदायूँ। आर्य समाज के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने आज नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के आवास पर 47 वां कोरोना मुक्ति यज्ञ किया । इस अवसर पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय, श्रीमती कमलेश वार्ष्णेय मैं यज्ञ में आहुतियां दीं। आचार्य संजीव रूप ने कहा यज्ञ करने से घर का कोना कोना पवित्र हो जाता है! तथा वायरस और बैक्टीरिया इस तरह से निकल निकल कर मर जाते हैं जिस तरह कीटनाशक छिड़कने से कॉकरोच आदि अपने छिपे स्थानों से निकल कर मर जाते हैं । चेयरमेन अनुज वार्ष्णेय ने कहा यज्ञ में गौघृत व दिव्य औषधियों के जलने से वायु में स्थित जल शुद्ध होता है, अन्न शुद्ध होते हैं, वनस्पतियॉ, शुद्ध होती हैं पर्यावरण शुद्ध होता है।आचार्य संजीव रूप ने बताया “कोरोना महामारी के खात्मे तक वह निरंतर यज्ञ करते रहेंगे! यद्यपि जनपद में 101 यज्ञ करेंगे। इससे पूर्व यज्ञ तीर्थ गुधनी में श्रीमती प्रज्ञा आर्य, सत्यम आर्य प्रश्रय आर्य, तृप्ति आर्य, मास्टर साहब सिंह ने कोरोना मुक्ति यज्ञ किया।