रिपोर्टर- शिवप्रताप सिंह कादरचौक
कादरचौक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी (उझानी) बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था अभियान के तहत आज दिनांक 25.05.2021 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त गण 1. अरविंद यादव पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम गुलाबगंज गनीवाई थाना कादरचौक बदायूं 2. संजय पुत्र भूपति निवासी ग्राम भद्रावल थाना कादरचौक बदायूं 3. आनंद उर्फ बंटू पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला मोहन गार्डन थाना उत्तम नगर दिल्ली को प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान शांति भंग करने के प्रकरण में शांति व्यवस्था दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर वास्ते करने पेश समक्ष मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
* प्रभारी निरीक्षक थाना कादरचौक*