वन्य जीव से बचाव/सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी
क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तथा जागरूकता की जा रही हैँ सुनिश्चित
निगरानी हेतु टीमे गठित,24 घंटे क्षेत्र में हो रही निगरानी..
बरेली, 18 सितम्बर।
इन दिनों बहराइच में तो आदमखोर भेड़िया आतंक का पर्याय बना ही हुआ है. अब बरेली में भी खूंखार भेड़िये की अपवाह से लोग डरे हुए हैं, जहां पब्लिक कह रही है कि भेड़िया हमला कर रहा है वहीं वन विभाग वक्त हमने सियार द्वारा किए गए हैं,ताजा मामला नबाबगंज तहसील क्षेत्र के गांव भानपुर का है. जहां सोमवार रात एक वन्यजीव एक घर में घुस गया और किसान पर हमला कर दिया. जब वन्य जीव को पिता पर अटैक करते किसान के बेटे ने देखा तो बचाने के लिए आगे बढ़ा. फिर पिता को बचाने आए बेटे का हाथ आदमखोर चबा गया, जिससे दोनों जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया उक्त भेड़िया था और उसने ही हमला किया था
बरेली में वन्य जीवों द्वारा हो रही लगातार घटनाओं के बीच आज प्रभागीय वनाधिकारी, वन एवं वन्य जीव प्रभाग बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर 2024 के प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से वन्य जीव सियार द्वारा लोगों को चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं, जिनमें संज्ञानित घटनायें निम्न प्रकार हैंः-
वन्य जीव अभी तक इन लोगों को बना चुका है निशाना..
दिनांक 03 सितम्बर 2024 को जनपद की तहसील बहेड़ी के ग्राम मंसूरगंज में 02 व्यक्तियों नेमचनंद व मुन्नी पत्नी नेमचन्द, दिनांक 06 सितम्बर 2024 को ग्राम जसाईनगर व बिजौरिया में 03 व्यक्तियों महारानी पत्नी टीकाराम, श्यामकली पत्नी रामपाल, सचिन सिंह पुत्र निरंजन सिंह एवं दिनांक 07 सितम्बर 2024 को 02 व्यक्तियों श्यामाचरन पुत्र गिरधारी लाल मौर्या, दिनेश कुमार सिंह पुत्र खुवेन्द्र मोहन मौर्या को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं।
दिनांक 04 सितम्बर 2024 को तहसील फरीदपुर के ग्राम गुल्थिया में देशांत सिंह व शगुन सिंह, ग्राम मेवापट्टी में अंकेश को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं।
दिनांक 12 सितम्बर 2024 को तहसील आंवला के ग्राम रम्पुरा व देवकोला में मेवाराम, आदित्य, निधि, प्रभात, यशपाल, चमेली, कृष्णपाल, आयुष, प्रतिपाल, त्रिमल, राजेन्द्र, सत्यपाल, खेमकरन, ओमकार सिंह, कान्ती देवी, श्यामवीर सिंह, भगवान दास, खुशीराम, कल्लोदेवी को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं ।
दिनांक 16 सितम्बर 2024 को तहसील बरेली के ग्राम लक्ष्मियापुर में चिरंजीव पुत्र सुशान्त सरकार को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं। तहसील नबाबगंज के ग्राम समुआ भानपुर में प्रेम सिंह एवं पुष्पेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह 02 व्यक्तियों को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं। तहसील मीरगंज के ग्राम बढेपुरा में गुडडी देवी पत्नी राम प्रसाद को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं ।
इस प्रकार जनपद बरेली के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 31 व्यक्तियों को वन्य जीव सियार द्वारा चोटिल किये जाने की घटनायें घटित हुयी हैं।