स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
बरेली 17 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वच्छता की महत्ता बारे में बताते हुये कहा कि जनपद के कतिपय ग्रामों जैसे-गोहाना, चरना मुरादपुर, हल्दी कला, परचई आदि में मलेरिया आदि के केस पाये गये थे लेकिन जब सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये कार्य किया गया तो मलेरिया के केसों का आकड़ा 10 की संख्या के नीचे आ गया। यदि आप सब भी जनसहभागिता के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य करेंगें तो यह आकड़ा शून्य हो जायेगा।
कार्यशाला में बताया कि केवल एक सफाईकर्मी पूरे गांव की सफाई नहीं कर सकता इसमें जन सहभागिता की अधिक से अधिक आवश्यकता है। यदि लोगों को जागरूक किया जाये और हर व्यक्ति अपने घर के आसण-पास 50 मीटर के दायरे में साफण-सफाई करेगा तो पूरा गांव साफ हो जायेगा और जो भी इस दिशा में बहुत अच्छा कार्य करे, उसे ग्राम प्रधान द्वारा सम्मानित भी किया जाये। उक्त समयावधि में सामुदायिक शौचालय, जलभराव, झाड़ियों आदि की भी साफ सफाई करायें। यदि आपका वातावरण साफ व स्वच्छ रहेगा तो आपके बच्चे व परिवार भी स्वस्थ रहेंगे। इस हेतु समस्त एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर एक वर्कशाप कराई जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगले 15 दिनों तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलने वाला है जिसमें हमारा उद्देश्य ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियां करवाने व उसमें जनसहभागिता लेने का प्रयास करना है। उन्होंनें कहा कि सेवा पोर्टल पर एडीओ पंचायत आदि सीटीयू (क्लीनेस टारगेट यूनिट) गन्दगी युक्त स्थल चिन्हित कर फोटो पोर्टल पर अपलोड करें उसके बाद सफाई के उपरान्त भी फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों से यही आशा है कि जो भी गतिविधियां इसके अन्तर्गत की जाये उसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता रहे तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुमन के के माध्यम से हाथ धोने के तरीकों को बताया। उन्होंने कहा कि हाथों को सदैव हवा में सुखायें न कि टावेल से पोछें। मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा फागिंग व कीट नाशक के छिड़काव के तरीके को बताया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों से रैली का शुभारम्भ, मरीजों के वार्डों की साफ सफाई, ओपीडी में आने वाले मरीजों को जागरुक करनने, चिकित्सालयो की सफाई आदि का कार्य किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 17 से 2 अक्टूबर तक वि़द्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें शपथग्रहण, एक पेड़ मां के नाम, रैलियों का आयोजनए स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रर्थनासभा से व्यवहार परिवर्तन को सम्मिलित किया जायेगा।
जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामों को साफ सुथरा बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेवा पोर्टल पर ग्रामवार सर्वाधिक गन्दे स्थलों को चिन्हित कर उसके फोटो सेवा पोर्टल पर अपलोड करायी जाये और सफाई कराये जाने के उपरांत उसी स्थान की फोटो अपलोड किये जाये।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बंधित अधिकारी व एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायकगण उपस्थित रहे। _____________