21 तारीख में मंदिरों के पास खुला मीट के होटल को बंद करने का बघरा आश्रम से ऐलान

कहीं दर्जन युवा स्वामी यशवीर महाराज के आश्रम में पहुंचे

थाना भवन योग साधना आश्रम बघरा में आयोजित 22 वे वार्षिक महोत्सव के हवन यज्ञ में शामिल होने के लिए थानाभवन क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा आश्रम के लिए रवाना हुए।
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में स्थित योग साधना आश्रम स्वामी यशवीर महाराज के 22वें वार्षिक महोत्सव 51 किलो शुद्ध देसी घी के द्वारा संकट मोचन मनोकामना पूर्ण प्राचीन महायज्ञ में शामिल होने के लिए भाजपा नेता रज्जू राणा के नेतृत्व में कई दर्जन युवा थानाभवन के कचोरी नाथ स्वयंभू मंदिर से रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने धार्मिक नारे लगाते हुए एकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी यशवीर महाराज हमेशा सनातन एवं हिंदुओं के लिए जायज मांग को उठाते रहते हैं और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे हमेशा समाज हित में होते हैं। वह स्वामी यशवीर महाराज का समर्थन करते हैं। उनके आश्रम में होने वाले यज्ञ में शामिल होने के लिए वह यहां से रवाना हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी यशवीर महाराज ने थाना भवन में स्थित मंदिरों के आसपास खुले नॉनवेज होटल को बंद करने की जो चेतावनी दी थी वह उसका समर्थन करते हैं और उनकी मांग एकदम सही है। ऐसे होटल के मंदिरों के पास चलने से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं भी आहत होती हैं। वहीं आश्रम से स्वामी यशवीर महाराज ने अपने हजारों समर्थकों के सामने यह ऐलान किया कि थानाभवन में स्थित मंदिरों के पास चलने वाले नॉनवेज होटल को बंद कराने की उन्होंने चेतावनी जारी की थी, लेकिन शामली पुलिस प्रशासन ने इसपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और कोई ध्यान नहीं दिया। केवल कागजी खाना पूर्ति की। इसलिए आने वाली 21 तारीख को वह अपने समर्थकों के साथ बघरा से थानाभवन के लिए कूच करेंगे और होटल के आसपास ही वह हवन यज्ञ करेंगे जब तक ऐसे नॉनवेज होटल बंद नहीं होंगे तब तक हवन यज्ञ चलता रहेगा और इस दौरान अगर किसी ने सनातनी भाइयों को नुकसान पहुंचाने का काम किया तो इन सब की पूरी जिम्मेदारी शामली प्रशासन की होगी। स्वामी यशवीर महाराज के समर्थकों ने भी एक सुर में महाराज का समर्थन किया। स्वामी यशवीर महाराज द्वारा नॉनवेज होटल को बंद करने की चेतावनी अब चर्चा का विषय बनी है।