आज दिनाँक 15.09.2024 (रविवार) को राम नाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिखर नर्सिंग होम, उझानी के सहयोग से कछला में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभाग 450 मरीजों को निशुल्क जाँच एवं चिकित्सक परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां दी गईं। इस स्वास्थ्य शिविर में

शिखर नर्सिंग होम, उझानी की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० जया भारती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के अस्थि रोग विभाग के डॉ० इमरान, जिला महिला चिकित्सालय, बदायूँ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० संदीप वार्ष्णेय तथा फिजिशियन डॉ० आर० के० वर्मा ने संबंधित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में बुखार, खाँसी, खून की कमी, छाती रोग, दमा, शुगर, ब्लड प्रेशर, पेट संबंधित रोग, कमरदर्द, स्लिप डिस्क, गठिया, जोड़ रोग, अनियमित माहवारी के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को सम्बंधित चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर तथा हीमोग्लोबिन की जांचें भी निशुल्क की गईं। इस स्वास्थ शिविर के माध्यम से कछला क्षेत्र के मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान

करने के लिए बिल्सी विधायक हरीश शाक्य जी तथा कछला चेयरमैन जगदीश लोनिया जी ने शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों तथा शिविर स्थल के स्वामी डॉ० विजय शाक्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ० आर० के० वर्मा ने माननीय बिल्सी विधायक, कछला चैयरमैन तथा बिल्सी विधानसभा संयोजक मुनीश राघव को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस शिविर के संयोजक तथा राम नाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ० आर० के० वर्मा ने शिविर स्थल स्वामी डॉ० विजय शाक्य ,सभी चिकित्सकों तथा इस स्वास्थ्य शिविर के सहयोगी शिखर नर्सिंग होम,

उझानी के पी० आर० ओ० उमेश यादव, फार्मासिस्ट रिंकू राजपूत, गुलशन, अर्पित, नर्सिंग स्टाफ लक्ष्मी, सपना तथा हरिओम को निशुल्क सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ट्रस्टी विक्रांत मेंदीरत्ता, डॉ० आर० के० वर्मा तथा करन थरेजा ने कहा कि वे तथा उनकी संस्था जनकल्याण एवं मानवसेवा के लिए समर्पित हैं और हमेशा की तरह आगे भी विभिन्न माध्यमों से मानवसेवा एवं जनकल्याण के कार्य करते रहेंगे।