संभल। यूपी के जनपद सम्भल सदर तहसील क्षेत्र के बदायूं दरवाजा कबीर की सराय स्थित माँ श्री गौरजा रानी के मंदिर पर इस वर्ष बीते वर्षों की तरह सवा लाख लोगों का जागरण नही हो सका मंदिर के महंत मनोज ने बताया कि बीते तीस बर्षो से लगातार मंदिर पर सवा लाख श्रद्धालुओं का मंदिर पर जागरण होता था लेकिन यह पहला साल है जब भारी बारिश के कारण रास्तो पर पानी भर जाने के कारण मंदिर पर श्रद्धालु नही आ पाए है। जिस कारण न तो जागरण हो सका और न ही मंदिर पर हर बार बीते बर्षो की तरह भण्डारे हो रहे है। अब आने वाले माह में नव दुर्गों का पर्व आ रहा है जिसको लेकर श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने की फिक्र सता रही है। वही इस वर्ष सवा लाख लोगों का मंदिर पर जागरण न होने और हर वर्ष की तरह भण्डारे न होने के कारण आस पास के क्षेत्र व मन्दिर से जुड़े श्रद्धालुओं में तरह तरह की चर्चा हो रही है कि कही किसी तरह की कोई घटना न घट जाए। महंत मनोज से जब नहर में तब्दील हो चुकी सड़क के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की पानी की निकासी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी चुनौती है जिस कारण मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु अपने अपने वाहन मन्दिर से काफी दूर खड़े कर ट्रैक्टरों के सहारे मंदिर तक आते है ।जिस कारण उनको काफी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी के लिए उन्होंने राजनेताओं से लेकर आला अधिकारियों तक को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है लेकिन बावजूद इसके लम्बे समय से इस पर कोई सुनवाई नही की गई है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट