बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ने तीन अभियुक्त कुशवीर पुत्र वेदराम नि0 अभिपासा, थाना अलापुर जनपद बदायूं ,अरशद हुसैन पुत्र करार हुसैन नि0 मम्मन चौक थाना कोतवाली जनपद बदायूं ,मोहम्मद शमीम पुत्र दिलदार नि0 रिठिया थाना उसांवा जनपद बदायूं को चोरी किये गये ट्रेक्टर व ट्राली के साथ किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 09.09.24 को वादी वकील पुत्र रहीसुल हसन निवासी ग्राम खेडा गुजुर्ग थाना सिविल लाइन बदायूँ के द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि दिनांक 08.09.24 की रात्रि में अज्ञात चोर ने ट्रेक्टर व ट्राली चोरी कर लिया था जिसकी सूचना पर थाना सिविल लाईन को दी ,जिस पर मु0अ0स0 – 489/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना दिनांक 15.09.24 को मुकदमा उपरोक्त में मुखबिर खास की सूचना पर अभि0- कुशवीर पुत्र वेदराम नि0 अभिपासा थाना अलापुर जनपद बदायूं ,अरशद हुसैन पुत्र करार हुसैन नि0 मम्मन चौक थाना कोतवाली जनपद बदायूं ,मोहम्मद शमीम पुत्र दिलदार नि0 रिठिया थाना उसांवा जनपद बदायूं को चोरी किये गये ट्रेक्टर व ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्रकाश मे आया अभियुक्त चिम्मन लाल पुत्र मोतीलाल नि0 चितौरा थाना अलापुर जनपद बदायूं फरार है जिसकी तलाश जारी है । गिरफ्तारी अभियुक्त व माल बराम दगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार शुदा अभि0 1.कुशवीर 2.अभिपासा 3.मोहम्मद शमीम उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।