ग्राम ज्वालापुर में घर में घुसकर चोरी हुए माल बरामद कर 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.09.2024 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा थाना सहसवान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 406/24 धारा 331(4)/305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया।

थाना सहसवान पर दिनॉक 09-09-2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 406/24 धारा 331(4)/305 BNS बनाम अज्ञात चोर के सफल अनावरण हेतु थाना सहसवान स्पेशल टीम द्वारा आज प्रात: समय करीब 05.15 बजे स्थान खैरपुर बल्ली की ओर से आने वाले खडंजे पर दो शातिर अभियुक गण को मय मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए माल पहले डिब्बे में एक हसुली चांदी 200 ग्राम, एक जोडी खडुआ चांदी 95 ग्राम, एक कन्दनी चांदी 190 ग्राम, एक जोडी तोडिया चांदी 60 ग्राम, दूसरे डिब्बे में 17 नोट 500 500 के व एक नोट 100 रुपये का कुल 8600 रूपये व तीसरे डिब्बे में 22 नोट 500 500 के व एक नोट 200 रुपये का कुल 11200 रूपये व चौथे डिब्बे में एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कार0 315 वोर व पाँचवे में एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कार0 315 के गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण भाय सिंह व सत्यवीर से संघनता इस घटना के अलावा अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त भाय सिंह व सत्यवीर उपरोक्त ने बताया कि हम दोनो आस पास के रहने वाले है, और हमारी दोस्ती हो गयी, तथा अभियुक्त भाय सिंह द्वारा बताया कि मेरे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब दो से तीन माह पूर्व ग्राम सैधा थाना भमौरा जनपद बरेली में भी घर में घुसकर रात्रि में कुछ नगदी व जेवरात चोरी किये थे। दिनांक 08.09.2024 को रात में हम दोनो मिलकर ग्राम ज्वालापुर सडक किनारे बने मानपाल के मकान से चोरी करना बताया तथा यह तमंचे हमने चलते फिरते व्यक्तियों से अपनी सुरक्षा के लिये खरीदे थे, तथा ग्राम ज्वालापुर में चोरी किये गये माल में से सोने के बेसर मंगलसूत्र व पीतल के बर्तन को राह चलते किसी राहगीर व्यक्ति को पहले ही बेच दिया था शेष आज बेचने जा रहे थे चोरी किये रूपयो व माल बेचकर मिले रुपयो मे से बाकी रूपये हम लोगो ने घुमने फिरने व खाने खर्चे मे खर्च कर लिये है तथा शेष चोरी के रूपये आज हम दोनो के पास ही थे । अभियुक्त भाय सिंह द्वारा बताया कि यह मो0सा0 काफी समय से मेरे पास है, और इसकी नम्बर प्लेट बदलकर -बदलकर चोरी की घटनाएँ करते है।
अभियुक्तों को ग्राम ज्वालापुर में घर में घुसकर चोरी हुए माल बरामद कर 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।